टीआर ब्यूरों l
शामली। भीषण गर्मी व व्यापारियों से वार्ता के बाद जिला प्रशासन द्वारा सोमवार से दुकानों के खोलने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब बाजार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगे जबकि रविवार को पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।
डीएम जसजीत कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के अंतर्गत गन्ना मंत्री सुरेश राणा के निर्देशों, भीषण गर्मी व व्यापारियों से हुई वार्ताओं के बाद जिला प्रशासन द्वारा बाजारों के खोलने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। अब सोमवार से शहर के बाजार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खोले जा सकेंगे, इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी राहत मिल सकेगी। डीएम ने बताया कि रविवार को साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति जारी रहेगी, इस दौरान केवल सब्जी, दूध व दवा की दुकानों को ही खोला जा सकेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनेटाइजर, दुकानों के आगे गोल घेरे बनाने अनिवार्य होंगे। गौरतलब है कि व्यापारी संगठनों द्वारा डीएम से मुलाकात कर बाजार के खुलने के समय में परिवर्तन करने की मांग की गयी थी। व्यापारी संगठनों का कहना था कि सुबह के समय बाजार खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा, वहीं दोपहर के समय भीषण गर्मी के चलते ग्राहक दुकानों पर नहीं आते जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें