टीआर ब्यूरो l
शामली l मौहल्ला आर्यपुरी में पुलिस प्रशासन द्वारा घोषित किए गए हॉट स्पॉट पर बैरिकेटिंग किए जाने को लेकर हिन्दू वादी संगठन के पदाधिकारी द्वारा कई घंटे तक हंगामा किया गया। हंगामे के चलते देर रात्रि तक भी बैरिकेडिंग का कार्य पूरा नही किया जा सकता था।
सोमवार को उप जिलाधिकारी व सीओ सिटी ने हॉट स्पॉट का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग को सही ठहराया है। नगर के मौहल्ला आर्यपुरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मौहल्ले को हॉट स्पॉट की श्रेणी में ले लिया है। नियम अनुसार हॉट स्पॉट मौहल्ले में मरीज के घर के आसपास की बैरिकेटिंग कराते हुए सीलिंग कराई जाती है। आर्यपुरी में भी रविवार देर शाम पुलिस प्रशासन की टीम मौहल्ला आर्यपुरी में बैरिकेटिंग करने के लिए पहुंच गई। शहर के वीवी इंटर कालेज रोड की ओर से पुलिस प्रशासन ने बिना किसी विरोध के बैरिकेटिंग का कार्य किया, लेकिन जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम हॉट स्पॉट के दूसरे छोर पर बैरिकेटिंग करने पहुंची तो हिन्दू वादी संगठन के पदाधिकारी ने अपने परिजनो के साथ बैरिकेटिंग किए जाने का विरोध शुरू कर दिया।
हिन्दूवादी संगठन का पदाधिकारी अपने घर को छोडकर बैरिकेटिंग कराने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गया। जबकि बैरिकेटिंग करने वाली टीम का कहना था कि एसडीएम शामली के दिशा निर्देशों के चलते प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर ही बैरिकेटिंग की जा रही है। रविवार देर शाम शुरू हुई केवल तीन स्थानों पर की जाने वाली बैरिकेटिंग आधी रात तक जाकर पूरी हुई। सोमवार को डीएम व एसपी के निर्देश पर एसडीएम संदीप कुमार, सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार आर्यपुरी स्थित हॉट स्पॉट क्षेत्र में पहुंचे और बैरिकेटिंग किए गए स्थानों का निरीक्षण करते हुए नागरिकों से समस्याओं की भी जानकारी ली और बताया कि किसी को भी प्रशासनिक कार्य में बाधा नही डालने दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें