रविवार, 21 जून 2020

सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया ने सिविल लाइन थाने का किया औचक निरीक्षण तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश भदोरिया ने आज थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण को पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया ने सिविल लाइन थाने का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उन्होंने थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी से वार्ता कर उन्हें दिशा निर्देश भी जारी किए तो वही दोनों अधिकारियों ने कार्यालय के अभिलेखों को देखा,रजिस्टर व कार्रवाई के बारे में जानकारी भी की तथा अभिलेखों का रख रखाव ठीक मिलने पर संतोष भी जाहिर किया,इसके बाद दोनो अधिकारियों ने थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी को साथ लेकर हवालात,मेस 


तथा थाना परिसर को ओर साफ सफाई बेहतर करने को कहा। तथा सिटी मजिस्ट्रेट व सी ओ सिटी ने मेस के अलावा थाना परिसर का घूम घूम कर जायजा लिया व आरक्षियों के आवास एवं बैरिकों को भी देखा। थाना परिसर में शौंचालयों की स्थिति के बारे में भी जानकारी की,


थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी को अपराध की रोक थाम के लिए ओर सजग रहने के साथ ही आपसी व भूमि विवाद की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारित करने को कहा गया तथा दोनो अधिकारियों ने थानां परिसर में अधिनस्थों की मीटिंग कर उनको कोरोना वायरस से बचकर अपनी ड्यूटी करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और अधिनस्थों से उनकी परेशानी के बारे में भी दोनो अधिकारियों ने जाना।इस दौरान थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी सहित पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...