गुरुवार, 11 जून 2020

रोलिंग मिल में लाखों की चोरी

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l जानसठ क्षेत्र के ग्राम सालारपुर में स्थित रोलिंग मिल की दीवार में नकाब लगाकर अज्ञात चोरों ने रोलिंग मिल के ऑफिस में रखी अलमारी के ताले तोड़कर 9,00800 रुपए चोरी कर लिए।जानसठ थाना क्षेत्र के गांव पिमोड़ा निवासी शाह नजर ने बताया कि जानसठ सालारपुर के बीच उनकी नेशनल रोलिंग मिल स्थित है। बीती रात फैक्ट्री में बने ऑफिस की अलमारी में वह कुल नौ लाख आठ सौ रखकर ताला बंद कर गए थे।


 


गुरुवार की सुबह सवेरे जब सफाई कर्मी ऑफिस की सफाई करने आया तो अंदर से लॉक लगा हुआ था। उसने गार्ड को बुलाया गार्ड ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। उसे शक हुआ उसने मालिक को सूचना दी। सूचना पर मालिक फैक्टरी पहुंचे और देखा तो पीछे खेतों की ओर से चोरों ने दीवार में नकब लगाकर अंदर प्रवेश किया। ऑफिस में रखी अलमारी के ताले तोड़कर लॉकर में रखे 9,00,800 रुपये चोरी कर ले गए। मालिक शाह नजर ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने डॉग स्क्वायर टीम को भी मौके पर बुलाया और जांच कराई। बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व जानसठ क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए थे। इसी डर से रोलिंग मिल मालिक रात में रुपए लेकर नहीं गए थे। पुलिस का अनुमान है इस चोरी में कोई फैक्ट्री कर्मी भी शामिल हो सकता है जिसे रुपए रखने की जानकारी हो। फिलहाल सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...