शनिवार, 13 जून 2020

 रविवार को रहेगा जिले में पूर्ण लाॅकडाउन जनता कफ्र्यू


मुजफ्फरनगर। प्रत्येक रविवार को जिले में  पूर्णतया लाॅक डाउन रहेगा। सभी प्रकार की व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकाने,होटल, माल, रेस्टोरेंट इत्यादि बंद रहेंगे तथा सभी प्रकार का आवागमन निषि( रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने आदेश जारी कर दिए ।
उ.प्र. सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखकर जनपद में लगातार बढ रहे कोरोना पाॅजिटिव केस पर चिंता जताई थो और  कहा था कि अत्यंत चिंता का विषय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना पाॅजिटिव के केस निरंतर बढ रहे हैं और अब यह संख्या शहरी क्षेत्र में भी लगातार भयावह हो रही है। जनपद में आज भी 19 पाॅजिटिव केस आये हैं।  मंत्री कपिलदेव ने कहा कि बाजारों में भीड लगातार बढ रही है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार के रात्रि 9 बजे से प्रातरू पांच बजे तक के सम्पूर्ण लाॅकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इस सम्बंध में व्यापारी संगठनों, समाजसेवी बंधुओं से हुई वार्ता व सुझाव के क्रम में डीएम से आग्रह किया गया है कि जनहित में कोरोना पर नियंत्रण हेतु बेहद आवश्यक चीजों दूध, रिटेल दवाईयां, समाचार पत्र वितरण, फल, सब्जी आदि को छोडकर सप्ताह में सम्पूर्ण दिन यानि 24 घंटे का जनता कर्फ्यू लगाकर उसका सख्ती से पालन कराया जाये। मंत्री ने इस सम्बंध में डीएम के अलावा प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश व एसएसपी मुजफ्फरनगर को भी पत्र भेज कर सम्पूर्ण लोकडाऊन लगाने की मांग की थी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...