टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए राज्यमंत्री कपिलदेव ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को सप्ताह में 1 दिन जनता कर्फ़्यू लगाने के निर्देश दिए है। राज्यमंत्री रात्रि 9 से सुबह 5 बजे तक लगने वाले संपूर्ण लोकडॉउन का सख्ती से पालन न होने से भी असंतुष्ट दिखे।उ.प्र. सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखकर जनपद में लगातार बढ रहे कोरोना पॉजिटिव केस पर चिंता जताई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अत्यंत चिंता का विषय है कि जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना पॉजिटिव के केस निरंतर बढ रहे हैं और अब यह संख्या शहरी क्षेत्र में भी लगातार भयावह हो रही है। जनपद में आज भी 19 पॉजिटिव केस आये हैं। मंत्री कपिलदेव ने कहा कि बाजारों में भीड लगातार बढ रही है तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार के रात्रि 9 बजे से प्रात: पांच बजे तक के सम्पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इस सम्बंध में व्यापारी संगठनों, समाजसेवी बंधुओं से हुई वार्ता व सुझाव के क्रम में डीएम से आग्रह किया गया है कि जनहित में कोरोना पर नियंत्रण हेतु बेहद आवश्यक चीजों दूध, रिटेल दवाईयां, समाचार पत्र वितरण, फल, सब्जी आदि को छोडकर सप्ताह में सम्पूर्ण दिन यानि 24 घंटे का जनता कर्फ्यू लगाकर उसका सख्ती से पालन कराया जाये। मंत्री ने इस सम्बंध में डीएम के अलावा प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश व एसएसपी मुजफ्फरनगर को भी पत्र भेज कर सम्पूर्ण लोकडाऊन लगाने की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें