टीआर ब्यूरों l
मेरठ l मुंडाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ गोतस्कर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव निकला है। अस्थायी जेल में पहुंचने के बाद उसकी रिपोर्ट आई। इसके बाद थाने से लेकर मेडिकल और जेल तक हड़कंप मच गया। फिलहाल थाना प्रभारी, दरोगा व चार पुलिसकर्मी क्वारंटाइन हो गए हैं। गुरुवार को इनके कोविड सैंपल लिए जाएंगे।
मुंडाली थाना प्रभारी रवि चंद्रवाल के अनुसार, अजराड़ा गांव के जंगल में मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे गोकशी की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग गाय काटने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसमें गोतस्कर आबिद निवासी अजराड़ा के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। उसके साथी फरार हो गए। मौके से एक जिंदा गाय, काटने के औजार, एक तमंचा बरामद हुआ।
रात में ही पुलिस घायल गोतस्कर को लेकर मेडिकल आई। इमरजेंसी में उसका उपचार हुआ। बुधवार शाम पांच बजे मेडिकल ने उसे डिस्चार्ज करके अस्थायी जेल भेज दिया। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आबिद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। थाना प्रभारी रवि चंद्रवाल, लोटी पुलिस चौकी इंचार्ज सविन तोमर व चार पुलिसकर्मी इस गोतस्कर को पकड़ने में शामिल थे। सभी क्वारंटाइन हो गए हैं। गुरुवार को वह कोरोना जांच के लिए सैंपल देंगे। उधर, अस्थायी जेल में भी हड़कंप मच गया है। पता किया जा रहा है कि इस दौरान यह बंदी किसी अन्य बंदी से मिला तो नहीं था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें