टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में भैंसी कट के निकट आज सुबह एक पेड पर साधू की लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक साधू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह राहगीरो ने नेशनल हाइवे पर गांव भैसी कट के समीप एक किसान के खेत मे पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ एक साधु का शव देखा जिसके बाद शव देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गयी। और उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, शव मिलने की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुची पुलिस ने राहगीरों से घटना की जानकारी कर साधु के शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव की जांच पड़ताल की पुलिस ने गांव के ग्रामीणों से साधु के शव की पहचान कराने का प्रयास किया मगर शव की पहचान नही हो सकी जिसके बाद पुलिस ने साधु के शव की तलाशी ली तो साधु के पास से एक आधार कार्ड और सत्तर रुपये की नकदी पुलिस को मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि मृतक साधु की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई है। जिसमें मृतक का नाम बुध बहादुर पुत्र तेग बहादुर निवासी गांव चौड़ा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक नोयडा सेक्टर 22 में रहकर इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करता था। जो हाल फिलहाल में साधु बन गया था। मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गयी है। उधर खेत मालिक किसान विपिन ने कोतवाली में पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें