टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन की इकाई समस्त नगरपालिका एसोसिएशन के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले l मंत्री को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया गया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा उनको बताया गया कि हम मंडलायुक्त सहारनपुर के पास दो बार जा चुके हैं मंडलायुक्त द्वारा हमारी बात को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद व्यापारियों के पक्ष में प्रशासन को लिखा प्रशासन को लिखने के बाद नगरपालिका में जो कागज है नगरपालिका किस कारण से वह कागज हमें उपलब्ध नहीं करना चाहती है,उन्होंने कहा कि हम ई ओ का सम्मान करते हैं और सारे सभासदों का सम्मान करते हैं, 509 दुकानदार जो नगरपालिका के हैं इससे करोड़ों रुपए की आय नगर पालिका को होगी,चैयरमैन झूठे बयान देकर आरोप लगाती है कि व्यापारी किराया नहीं देना चाहते है,व्यापारी किराया भी देना चाहता है,किराया बढ़ाना भी चाहता है,चैयरमेन जनता को भ्रमित करना चाहती है,हम मीडिया के द्वारा मुज़फ्फरनगर की जनता को बताना चाहते है कि व्यापारी सरकार को राजस्व देना चाहते हैं और चैयरमेन साहिब उसके बीच में रोड़ा बनी हुई हैं इस अवसर पर भानुप्रताप,रामप्रकाश सहनी,वीरेंद्र अरोरा,आदि उपस्थित रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें