सोमवार, 22 जून 2020

पालिका में पार्किंग के ठेके छोड़े

मुजफ्फरनगर l आज नगर पालिका परिषद सभागार में श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2020- 21 की अवशेष अवधि हेतु पार्किंग शुल्क वसूली के ठेके किए गए l इसमें पूर्व वर्ष में जानसठ पुल के नीचे का ठेका पूरे वर्ष के लिए अंकन ढाई लाख रुपए का छोड़ा गया था , जिसकी अब अंकन ₹2,60,000 रुपए की श्री जलसिंह पुत्र मुला सिंह के नाम नीलामी छोड़ी गई है lइसके अतिरिक्त रानी झांसी के पास का ठेका पूर्व वर्ष में अंकन ₹3,00,000 रुपए का था, अब वह अंकन ₹5,50,000 रुपए के पार्किंग शुल्क के ठेके की नीलामी श्री आकाश पुत्र भोपाल सिंह के नाम छोड़ी गई है, जो पूर्व के मुकाबले अंकन 2,50,000 रुपए अधिक है इस प्रकार ठेके पालिका के प्रॉफिट के आधार पर छोड़े गए हैं l दूरसंचार विभाग के पास एवं कमला नेहरू वाटिका के सामने के पार्किंग ठेकों में कोई नीलामी बोली ना आने के कारण नीलामी की आगामी तिथि नियत की गई है l नीलामी बोली में श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष ,श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, श्री अरुण कुमार का निर्धारण अधिकारी ,श्री आरडी पोरवाल कर अधीक्षक ,श्री पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,लाइसेंस लिपिक श्री प्रवीण कुमार एवं संबंधित नीलामीदाता ठेकेदार उपस्थित रहे l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...