मंगलवार, 23 जून 2020

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोंना की मार, 7 खिलाड़ी पॉजिटिव

नई दिल्ली l पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस की जबर्दस्त मार पड़ी है. पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. सोमवार को तीन खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब मंगलवार को 7 और खिलाड़ियों को ये महामारी हो गई. बल्लेबाज फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज को कोरोना हो गया है.


बता दें सोमवार को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी हारिस रऊफ, शादाब खान और हैदर अली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. मतलब उसके कुल 10 खिलाड़ी इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं. पाकिस्तान को आगामी रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना है और उससे पहले ही उसके दस खिलाड़ियों को कोरोना हो गया है. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्या इंग्लैंड का दौरा करेगी?


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...