नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से लगातार दूसरे दिन जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को कस्बा और किरनी सेक्टर में गोलाबारी की. इस दौरान भारतीय क्षेत्र में मोर्टार से गोले दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. हालांकि पाकिस्तान की गोलाबारी में उरी में एक 40 वर्षीय महिला की मौत हुई है. साथ ही सैकड़ों लोग एलओसी से सटे इलाकों में स्थित गांवों में अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की ओर से शुक्रवार को कस्बा और किरनी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों और नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाकर गोलाबारी की जा रही है. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें