मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित शमशान घाट में कर दिया गया. सुशांत ने रविवार को आत्महत्या कर ली थी. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था. महज 34 साल की उम्र में सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए सुशांत के पिता और परिवार के अन्य सदस्य दोपहर में मुंबई पहुंचे थे. विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में सुशांत को अंतिम विदाई दी गई.
कोरोना वायरस की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सके. एक्टर के पिता के अलावा सिर्फ कुछ और करीबी ही साथ थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें