टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l पालिका सभागार में वित्तीय वर्ष 2020- 21 के 5 पार्किंग ठेकों की सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के अध्यक्षता में पारदर्शिता से खुली नीलामी पार्किंग शुल्क वसूलने हेतु की गई l इसमें टाउनहॉल परिसर का ठेका जो गत वर्ष अंकन 8,50,000 रुपए का था अबकी बार अंकन 2,59,000 रुपए के प्रॉफिट से लगभग ढाई महीने की कम अवधि हेतु अंकन 11 लाख 9 हजार रुपए की नीलामी बोली श्री प्रमोद कुमार पुत्र जयपाल सिंह के नाम छोड़ी गई l गांधी कॉलोनी पुल के नीचे का पार्किंग ठेका गत वित्तीय वर्ष में अंकन ₹1,55,000 रुपए का था ,जो वित्तीय वर्ष से 2,35,000 रुपए के प्रॉफिट से कृष्ण कुमार संकलिया पुत्र सोहनलाल के नाम अंकन ₹ 3,90,000 का ठेका छोड़ा गया एवं कॉपरेटिव बैंक के सामने कोर्ट रोड का गत वित्तीय वर्ष में ₹ 1,38,000 रुपए का था जो इस वर्ष ₹27,500 के प्रॉफिट से अंकन 1,65,500 रुपए की नीलामी सावेज पुत्र हाजी दिलशाद के नाम छोड़े गए l जानसठ पुल के नीचे तथा रेलवे स्टेशन के पास के ठेकों की नीलामी नहीं छूट पाई l पार्किंग ठेकों की नीलामी में माननीय पालिका अध्यक्ष के अलावा विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, आरडी पोरवाल कर अधीक्षक,पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, प्रवीण कुमार लाइसेंस लिपिक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागि एवं संबंधित नीलामी बोली ठेकेदार आदि मौजूद रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें