मुजफ्फरनगरl थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान रथेडी कट के पास से 01 शातिर वांछित/लूटेरे/10 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर से गैंगस्टर अभियोग में वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
*1.* गय्यूर पुत्र मौहम्मद आमीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1.* 01 तमंचा मय भारी मात्रा में खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 स्कूटी बिना नम्बर।
गिरफ्तार अभियुक्त गय्यूर उपरोक्त पर लूट,चोरी,गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नई मण्डी पर धारा-307,414 भादवि एवं 25 आयुद्ध अधि0 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें