शनिवार, 20 जून 2020

नदी घाट का सौंदर्यकरण कराने के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिए आदेश

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र सिंह को काली नदी घाट के सौंदर्यकरण और इसके पास वृक्षारोपण के निर्देश दिये।


प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को सचिव विकास प्राधिकरण महेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारीगणों के साथ मुजफ्फरनगर शहर में गऊशाला नदी रोड स्थित काली नदी घाट का निरीक्षण किया था।


विदित रहे कि इस घाट के सौंदर्यकरण को लेकर यहाँ के निवासियों ने कई बार आवाज उठाई है जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव ने यहाँ का निरीक्षण कर, यहाँ पैडी बनाई जाकर सौंदर्यकरण कराने के निर्देश दिये हैं।


मंत्री ने बताया कि उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण को इस कार्य के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।


कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के लिए काली नदी का बड़ा महत्व है। यह नदी बामनहेड़ी, शेरपुर, मिमलाना, मुजफ्फरनगर शहर, वहलना, बेगराजपुर, हुसैनपुर बोपड़ा, हबीबपुर और नावला के नजदीक से होते हुए मेरठ जिले की सीमा में प्रवेश कर जाती है। शहर से ऊपर की ओर मिमलाना और न्याजूपुरा में नदी एकदम साफ-सुथरी है। पानी इतना साफ है कि नीचे की जमीन नजर आती है। लेकिन इससे आगे शहर की तरफ जाते ही नदी के पानी की स्थिति खराब होने लगती है।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि काली नदी घाट का सौंदर्यकरण और यहाँ वृक्षारोपण होने से काली नदी के प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।इस अवसर पर शंकर स्वरूप, सुनील दर्शन, सभासद मोहित मलिक आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...