गुरुवार, 18 जून 2020

मुज़फ्फरनगर के डॉक्टर के पुत्र ने कृपाण से 'काट' डाला युवक, मचा हड़कंप, ईलाज के दौरान मौत

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर। गुरुवार की देर शाम शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जाने-माने डॉक्टर के पुत्र ने एक युवक पर कृपाण से हमला कर दिया। हमले के बाद घायल हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालात गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामले में जब शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया की आपसी विवाद में डॉक्टर ने युवक पर कृपाण से हमला कर दिया। दरअसल ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार का है जहां गणेश डेयरी के सामने मशहूर डॉक्टर कथूरिया का पुराना क्लिनिक है। आज शाम किसी बात को लेकर डॉक्टर का एक व्यक्ति के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद डॉक्टर कथूरिया ने युवक के ऊपर कृपाण से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल को मुज़फ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है l जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...