टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। मेडिकल कॉलेज बेगरजपुर में छह रेजिडेंट डाक्टरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हॉस्टल के उस हिस्से को सील कर दिया गया है, जहां यह लोग रह रहे थे। इसके अलावा अन्य डाक्टर हॉस्टल भवन में ही क्वारंटाइन करने के साथ सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर मैडीकल कॉलेज के जो छह चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं उनके कांटेक्ट चेन में आए अन्य चिकित्सकों का भी कोरोना जांच को सैंपल लिया जाएगा। उनकी जांच रिपोर्ट आने तक वह सभी हॉस्टल में क्वारंटाइन रहेंगे। इसके बाद हॉस्टल को सेनिटाइज भी किया जाएगा। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में इस समय एमबीबीएस कर रहे सभी मेडिकल छात्रों को लॉक डाउन के बाद वापस घर भेज दिया गया था। इस समय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में केवल वही डाक्टर हैं जो एमबीबीएस कर चुके हैं और यहां पर पीजी (स्पेशलाइजेशन) करने के लिए आए हुए हैं। लगभग 70 से अधिक पीजी करने वाले रेजिडेंट डाक्टर इस समय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे बताए गए हैं। इनमें से कुछ डाक्टरों को दो दिन पूर्व बुखार व खांसी की शिकायत हुई। इसी तरह के लक्षण कोरोना सक्रमित मरीजों को होते हैं। इनके सैंपल लिए गए तो इनमें से छह रेजिडेंट डाक्टर कोरोना सक्रमित मिले। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के जो छह रेजिडेंट डाक्टर कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनकी डयूटी कोविड अस्पताल में नही लगी है। कोविड अस्पताल पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने कहा कि इन डाक्टरो को कोरोना संक्रमण कहीं बाहर से मिला हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें