टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जानसठ के गांव अहरोड़ा में तीन दिन पूर्व तेहरवीं थी। गांव की ही एक युवती की शादी रुड़की में हुई थी। तेहरवीं में उत्तराखंड के रुड़की से विवाहिता अपने पति के साथ शामिल हुई थी। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद विवाहिता के परिवार का एक युवक गांव के ही दो साथियों के साथ उसे छोड़ने कार में बैठकर रुड़की क्षेत्र तक गए थे। इन युवकों को रुड़की में अपने किसी परिचित से मिलना था। और हरिद्वार में गंगा स्नान करके वापस गांव अहरोड़ा में आ गए थे। तभी से गांव में ही रह रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पुरकाजी बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया था। चिकित्सकों की टीम से कार सवार सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए। गांव अहरोड़ा के रहने वाले तीनों युवक रुड़की में अपने परिचित से मिलने के बाद वापस गांव आ गए थे। रुड़की प्रशासन की ओर से तीन में से दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा तीसरे की सस्पेक्टेड आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। डा. अशोक कुमार के मुताबिक दोनों युवकों को बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में कोविड अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीसरे युवक को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया। गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। चिकित्सकों की टीम का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले व उनके परिजनों के जांच कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें