टीआर ब्यूरो l
मेरठ l कोरोना के 19 मरीज और मिले, सहकारी बैंक गढ़ रोड के मैनेजर भी पाॅजीटिव निकले, एसबीआई बैंक मुजफ्फरनगर के मैनेजर में भी पुष्टि, शास्त्रीनगर से रोज करते हैं मुजफ्फरनगर डेली अपडाउन, परतापुर मैनकाइंड कंपनी का मैनेजर भी पाॅजीटिव निकला, श्रद्धापुरी में रहने एक सेना के जवान भी शामिल, दो स्टूडेंट्स भी कोरोना पाॅजीटिव निकले, अस्थाई जेल में बंद तीन बंदी भी पाॅजीटिव निकले, शिव शक्ति नगर के रहने वाले गारमेंट्स कारोबारी, इंदिरा नगर का फास्ट फूड सेलर भी पाॅजीटिव निकला
मेरठ में 19 केस मिलने के बाद 795 हुआ आंकड़ा, 490 मरीज रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज, 244 एक्टिव केस बचे, 61 मरीजों की हो चुकी है कोरोना से मौत, सीएमओ डा. राजकुमार ने की पुष्टि
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें