टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। कोरोना के कहर से मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला निवासी किशोरी की मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई मौत से गांव में कोहराम मच गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम गाँव मे जाएगी और बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करेंगी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला निवासी एक किशोरी की तबीयत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी। किशोरी को उपचार के लिए मेरठ स्थित एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां कराए गए टेस्ट में किशोरी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद बच्ची को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां किशोरी की कल मृत्यु होने का समाचार है।
मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 प्रभारी ने बच्ची की मौत की पुष्टि की है। ग्राम प्रधान के चाचा आलोक गोयल ने मामले की सूचना मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह से लेकर बीडीओ,सीएचसी प्रभारी व एसडीएम जानसठ को दी तो अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।जिसके बाद मीरापुर पुलिस ने गांव पहुँचकर किशोरी की माँ व भाई को होम क्वारनटाइन कर दिया। ग्रामीणों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है।बच्ची के शव का उसके पिता की मौजूदगी में मेरठ में ही अंतिम संस्कार किया गया।।मामले पर सीएचसी जानसठ प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें चुड़ियाला की बच्ची की कोरोना से मेरठ के एक अस्पताल में मौत होने की सूचना मिली है।जिसके बाद उन्होंने आशा कार्यकत्री को बच्ची के घर भेजा है।किन्तु घर पर कोई नही मिला।जिसके चलते शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम गाँव मे जाएगी।और बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करेंगी ।वही ग्रामीणों में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें