शुक्रवार, 19 जून 2020

मंत्री सत्‍येंद्र जैन की तबीयत अचानक फिर बिगड़ी मैक्स में शिफ्ट


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस से संक्रमित केजरीवाल कैबिनेट के अहम मंत्री सत्‍येंद्र जैन की तबीयत अचानक से फिर बिगड़ गई है. जानकारी के मुताबिक, उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. डॉक्‍टरों ने बताया कि उनमें निमोनिया का असर बढ़ गया है. ऐसे में उन्‍हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन की तबीयत सोमवार रात को अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्‍हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि बुधवार को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बता दें कि सत्‍येंद्र जैन के पास स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से यह जिम्‍मेदारी डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं. जैन फिलहाल बिना विभाग के मंत्री हैं. जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री को दिया गया है. उन्हें मैक्स में शिफ्ट किया जा रहा है. 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...