टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l कोरोना का असर बाबा भोले की वार्षिक यात्रा पर भी पड़ा है,इस बार कावड यात्रा नहीं निकलेगी और मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संगठन कोई शिविर भी नहीं लगायेंगे, हिन्दू संगठनों ने सभी से घर में ही भोले बाबा की आराधना करने की अपील की है |यह फैसला मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया जिसमे विधायक उमेश मलिक समेत हिन्दू संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे |मुज़फ्फरनगर में हिन्दू संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक का आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार उर्फ़ साधू" के मार्गनिर्देशन में नई मंडी पटेल नगर में चन्द्र गुप्त अधिवक्ता के मकान के बराबर वाली गली में स्थित नागो वाले मंदिर में किया गया ! बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बुढ़ाना विधायक उमेश मालिक उपस्थित हुए , बैठक की अध्यक्षता अर्चक पुरोहित महासंघ के अध्यक्ष प. ब्रज बिहारी अत्री के द्वारा की गयी ! बैठक का संचालन किया गया ! बैठक में चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए देश के सैनिको की आत्मा की शांति के लिए गायत्री मन्त्र के जाप किये गए तथा मोमबत्ती जलाकर श्रधांजली अर्पित की गयी !समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार ने सभी आये हुए संगठनों के पदाधिकारियों से आगामी दो मुख्य मुद्दों पर वार्ता तथा चर्चा की जिनमे प्रथम मुद्दा था कि आगामी सावन माह में प्रारंभ होने वाली कावड यात्रा में सभी संगठनों की क्या भूमिका होनी चाहिए तथा दूसरा मुद्दा था कि हम यहाँ पर चाइना के माल का बहिष्कार करनें हेतु तथा चाइना की आर्थिक स्थिति को तोड़ने हेतु किस प्रकार से अभियान चलाये !आगामी कावड यात्रा के सम्बन्ध में विचार व्यक्त करते हुए अर्चक पुरोहित महासंघ के अध्यक्ष प. ब्रज बिहारी अत्री ने कहा कि "धर्मो रक्षति रक्षित:" - माना कि धर्म सबसे बड़ा है लेकिन शरीर की रक्षा करना, उससे भी बड़ा धर्म है ! क्योंकि अगर हमारा शरीर स्वस्थ होगा, तब ही हम धर्म की रक्षा कर पाएंगे ! चूंकि आज विश्व में कोरोना जैसी सबसे बड़ी महामारी फ़ैली हुई है इसलिए जनकल्याण की भावना को देखने हुए सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि वो अपने अपने निकट के मंदिर में ही भगवान् शिव का जलाभिषेक करे तथा जलाभिषेक करने के पश्चात् भगवान् शिव की परिक्रमा अवश्य करे ! क्योंकि भगवान् शिव की परिक्रमा ही सम्पूर्ण यात्रा का प्रतीक है , उन्होंने कहा कि भगवान् शिव की मानस पूजा में लिखा भी है "सच्चार: पद्यो प्रदक्षिणविधि: स्तोत्राणि सर्वागिरो" अर्थात मेरे पैरो को चलना मेरी यात्रा माना जाय ! इसलिए सभी धर्म प्रेमी यही विचार करते हुए भगवान् शिव से प्रार्थना करे कि मेरी इसी परिक्रमा को ही कावड यात्रा माने तथा इसका प्रतिफल प्रदान करे ! साथ ही सभी संगठनों के पदाधिकारियों का ज्ञानोप्रजन करते हुए उन्होंने बताया कि भगवान् शिव की परिक्रमा के समय भगवान् शिव की जलाभिषेक से बाहर निकलने वाले जल के स्थान को लांघना नही चाहिए !इसके अतिरिक्त चीन के मुद्दे पर बात करते हुए सभी ने एक मत होकर प्रतिज्ञा की कि हम सभी अपने अपने मोबाइल से चीन की किसी भी एप्प का प्रयोग नही करेंगे ! चीन से बने हुए किसी भी माल को नही खरीदेंगे तथा अन्य लोगो को भी इसके सम्बन्ध में जागरूक करेंगे ! बैठक में विशेष रूप से संजय धीमान, समिति के संरक्षक मनीष चौधरी, सुभाष चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किये |
इस अवसर पर विधायक उमेश मालिक ने हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की तथा समिति के सभी पदाधिकारियो को विश्वास दिलाया कि वह समाज की सेवा के हर कार्य में समिति के साथ निरंतर खड़े रहेंगे !
बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति से जुड़े 25 संगठनों के पदाधिकारियों में सचिन सिंघल, देशराज चौहान, पंकज शर्मा, पवन मित्तल, प्रमोद मलिक, टीटू गुज्जर, अरुण प्रताप सिंह, अभिषेक कुमार, मनोज पाटिल, संजय कुमार, शिवा वाल्मीकि, बंटी चौधरी, वैभव यादव एड., अनुज चौधरी, संजय गोस्वामी, विक्की चावला, हरीश पालीवाल, प. चमनलाल कुक्की, प.कुशाग्र शर्मा, रिषभ जैन शौर्य, श्र बागेश अग्रवाल, वीरेंदर त्यागी, अन्जेश गुज्जर आदि उपस्थित थे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें