मेरठ । कोरोना संक्रमण से शनिवार को मेरठ में 8 मरीजों की मौत हो गई। 7 मरीजों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई, जबकि एक मौत सुभारती के कोविड वार्ड में हुई। मरने वालों में मेरठ के चार और गाजियाबाद, हापुड़, बागपत व बिजनौर के एक एक मरीज की मौत हुई है।
कोविड के नोडल डॉ टीवीएस आर्य के अनुसार जागृति विहार सेक्टर 2 निवासी (70) को सुभारती के कोविड वार्ड में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 अस्पताल में सात कोरोना पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ टीवीएस आर्य ने बताया कि मृतकों में 30 वर्षीय महिला निवासी मुरादनगर, 26 वर्षीय बिजनौर निवासी युवक, 70 वर्षीय वृद्धा निवासी खनैयापुर, हापुड़ के थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें