शनिवार, 20 जून 2020

कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' करेगी लागू 


लखनऊ. कोरोना महामारी से जंग में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोविड-19 के बचाव के लिए प्रदेश के हर शहर में 'पब्लिक एड्रेस सिस्टम' लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि आकाशवाणी, दूरदर्शन एफएम सहित विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से भी प्रचार की व्यवस्था को मजबूत किया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नियम-कानूनों को सरल बनाया जाए.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी हथियार जागरूकता है. जागरूकता से ही संक्रमण रुकेगा. इसके प्रचार के लिए मीडिया के हर मंच का उपयोग करें. इस बाबत जो भी संदेश हो वह सरल और प्रभावी भाषा में हो. अगले तीन दिन में इस तरह का प्रचार-प्रसार दिखना चाहिए. योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में मरीज के पहुंचने के साथ ही उसका इलाज शुरू होना चाहिए. नान कोविड अस्पतालों में 15 मिनट के भीतर इलाज शुरू होना चाहिए. वहीं, कंटेमेंट जोन्स की बढ़ती संख्या के मद्देनजर डोरस्टेप डिलेवरी को और मजबूत करें. मुख्यालय से अधिकारी भेजकर बारिश के पहले सभी गोआश्रयों का निरीक्षण करके सारी व्यवस्था सुनिश्चित करा लें.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...