टीआर ब्यूरो l
लखनऊ l कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटलवार किया है। उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ अब भगवान भी नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस का एक ट्वीट कह रहा है कि नरेंद्र मोदी अब नरों के ही नेता नहीं, सुरों (भगवान) के भी नेता हैं।
दरअसल, रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं। राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी लिखना चाह रहे थे लेकिन टाइपो कारण वह 'सुरेंद्र मोदी' हो गया। राहुल के इसी ट्वीट का जिक्र करते हुए रविवार को जेपी नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस का अब भगवान भी साथ नहीं दे रहा। नरेंद्र मोदी अब सुरेंद्र मोदी हैं। वो नरों के ही नेता नहीं, सुरों (भगवान) के भी नेता हैं। ये बात आपके ट्विटर से निकलती है। इसका मतलब है कि भगवान भी शुभ सोच रहे हैं।'
'कोरोना काल में कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना काम किया'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है। अगर उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी नहीं है तो हमसे ट्यूशन ले लेना चाहिए। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास का रोडमैप तैयार है। कांग्रेस अपने रोडमैप की चिंता करे क्योंकि वे हर दिन नीचे ही जा रहे हैं।
'कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैनिकों के मनोबल को तोड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हम तो कांग्रेस से नहीं पूछ रहे कि यूपीए के समय में चीन ने हमारी कितनी जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि हम ये भी नहीं पूछ रहे कि आपके शासन में बॉर्डर में कितनी किमी सड़कें बनीं। नड्डा ने कहा कि 2014-19 तक बॉर्डर क्षेत्र में करीब 98 प्रतिशत सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं।
'मोदी जी के नेतृत्व में देश का एक-एक इंच सुरक्षित'
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं देश को आश्वासन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में एक-एक इंच देश की धरती और बॉर्डर सुरक्षित और मजबूत है। उन्होंने कहा कि RCEP की जब बात आई जिसमें 16 देश हैं, तब देश के हित के लिए मोदी जी ने कहा कि RCEP में भारत शामिल नहीं होगा। मोदी जी ने इसलिए कहा क्योंकि RCEP भारत के किसानों, मजदूरों, उद्यमियों के पक्ष में नहीं था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें