मुजफ्फरनगरl जिले में आज फिर बरपा कोरोना का कहर पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें, एक खालापार 1अंबा विहार 1 अबू पूरा तथा दो चरथावल में पाए गए हैं।
जिले में आज 5 और कोरोना संक्रमित मिले है जिनमे 3 शहर के ही अलग अलग मौहल्लों के निवासी है। आज जो 5 नये मामले मिले है उनमे 2 चरथावल इलाके के है जबकि एक खालापार, एक अम्बा बिहार और एक अबुपुरा का निवासी है | इनमे दोनों चरथावल वालों और अम्बा बिहार व अबुपुरा वालों को कुछ दिन से खुद मे कोरोना के लक्षण लग रहे थे जिसके बाद ये खुद जांच कराने स्वास्थ्य विभाग के पास आये थे जिनकी जांच की गयी जिसमें ये पॉजिटिव पाए गए है। खालापार निवासी ने अपनी जांच प्राइवेट लैब में करायी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें