बुधवार, 10 जून 2020

खतोली में कोरोंना से महिला की मौत

 


 


 मुजफ्फरनगर l खतौली में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते एक महिला की मौत हो गई इस खबर से स्थानीय प्रशासन में पूरी हलचल मची नजर आई। मोहल्ला पक्का बाग निवासी 42 वर्षीय एक महिला पिछले कई सालों से बीमार चल रही थी। दिल्ली अस्पतालों में उपचार कराने के बाद महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि महिला महीनों से अस्पताल में भर्ती थी। इस दौरान महिला कि अस्पताल में जांच पड़ताल कराई गई। बुधवार को जैसे ही महिला की मौत हुई, इसी दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। कोरोना से हुई महिला की मौत के बाद अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।  महिला की मौत की खबर जैसे ही परिजनों पर लगी अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को लेकर मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है। सुभारती मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस में महिला के शव को लाया गया था जिसे सुरक्षा के बीच सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...