सोमवार, 22 जून 2020

कंटेनर में उतरे करंट ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, 3 की मौत

टीआर ब्यूरो l


मेरठ l भावनपुर के अब्दुल्लापुर-शेखपुरा मार्ग पर सोमवार शाम हाईटेंशन लाइन की चपेट में कंटेनर आ गया और करंट उतर आने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। कंटेनर के क्लीनर और बाइक सवार दो लोगों समेत कुल तीन की मौत की पुष्टि हुई है। बाइक सवार एक महिला को भी करंट लगा और वह दूर जा गिरी। उनकी जान बच गई।


एक कंपनी का सामान मुजफ्फरनगर में उतारकर कंटेनर वापस मेरठ आ रहा था। टोल बचाने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को दौराला से सिवाया लाने की जगह लावड़ की ओर मोड़ दिया। वहां से मवाना रोड होते हुए कंटेनर अब्दुल्लापुर शेखपुरा मार्ग पर आ गया। शेखपुरा गांव के पास कंटेनर 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आ गया और इसमें करंट उतर आया। इसकी चपेट में आने से क्लीनर की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। वहीं सामने से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को इस हादसे की जानकारी नहीं थी और उन्होंने बाइक कंटेनर से बचाकर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक कंटेनर के संपर्क में आ गई और उस पर सवार व्यक्ति और उनके भतीजे की झुलसकर मौत हो गई।


बाइक पर जो महिला बैठी थी, वो करंट लगने से बाइक से नीचे जा गिरी और उनकी जान बच गई। बाइक सवारों के परिवार के लोग पीछे आ रहे थे, जिन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बाइक सवार दोनों मृतक परीक्षितगढ़ के बढ़ला गांव निवासी जयवीर सिंह और उनका 19 वर्षीय भतीजा जयभगवान बताए गए हैं। मृतक क्लीनर की अभी पहचान नहीं हुई है। बाइक पर हादसे के समय जयभगवान की चाची रिंकी भी थी, जो बच गई। एसपी देहात और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दमकल टीम को बुलाकर आग बुझाई गई और शवों को मोर्चरी भिजवाया गया। कुल तीन लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है। चालक फरार बताया गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...