रविवार, 14 जून 2020

ककरौली में विवाहिता मिली कोरोना पॉजिटिव मची दहशत

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l ककरौली क्षेत्र की विवाहिता के कोरोना पॉजीटिव आने से हडकम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से विवाहिता के मायके के गांव की गली को सील कर दिया गया। मामले को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खुजेडा की युवती की शादी जनपद शामली के कस्बा थानाभवन में 6 वर्ष पूर्व हुई थी। विवाहिता ने एक सप्ताह पूर्व अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था।


विवाहिता की तबीयत खराब होने पर उसे मुजफ्फरनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे देखने उसकी माता, भाई शनिवार अस्पताल गए थे, जबकि उसका बड़ा भाई एक सप्ताह से उसके पास ही रहकर उसकी देखभाल कर रहा था। शनिवार देर शाम विवाहिता की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना से गांव में हडकम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस को सूचना देकर ग्राम खुजेडा की गली को सीज कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग जानसठ से डॉक्टर रामकुमार और डॉक्टर मंजीत ने गांव में पहुंचकर सर्वे करने के बाद पुलिस को बुलाकर विवाहिता के मायके गांव खुजेडा की गली को सील कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...