मुजफ्फरनगर । जिले में आज आठ और को रोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इनमें पाँच begrajpur मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हैं। एक रुड़की रोड झुग्गी एक दालमंडी की महिला का संपर्क और एक राजस्थान से आया व्यक्ति है।मुजफ्फरनगर में आठ पॉजिटिव और मिले।
एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 106 हो गई। इनमें 5 रेजिडेंट डॉक्टर मुज़फ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के ओर पॉजिटिव मिले हैं , जो पहले पॉजिटिव मिले थे ये उन्ही के सम्पर्क के है। इनका भी कोविड वार्ड के डॉक्टरों से कोई सम्पर्क नही है। एक पॉजिटिव इंद्रा कॉलोनी रुड़की रोड झुग्गी से और एक दाल मंडी के संक्रमितो के सम्पर्क में आने से तथा एक पॉजिटिव राजस्थान से आया व्यक्ति है जो पहले से क्वारंटीन है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें