शुक्रवार, 12 जून 2020

जिले में मिले 17 नए कोरोना पाॅजिटिव इनमें 11 पाॅजिटिव शहर के


मुजफ्फरनगर। जिले में एक दिन की खामोशी के बाद कोरोना के सत्रह मामले पाॅजिटिव मिलने के बाद आज एक बार फिर सनसनी मच गई। आज एकदम 17 नए मामले आने से फिर सनसनी फैल गई। इनमें छह मामले खतौली, 11 शहर हैं। शहर के यह मामले छह गढी गौरवान, एक लद्दावाला तथा चार खालापार से संबंधित बताए गए हैं। खतौली के पाॅजिटिव में देवीदास मोहल्ले के 3 तथा तीन अन्य मढकरीमपुर गांव के है जहां के मरीज की मेरठ मंे मौत हो गई थी। आज कुल 111 मामलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई।


जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार  आज एक अच्छी खबर भी सामने आयी, जब छरू कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो गए और उन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जिले में 66 कोरोना मरीज रह गए हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार देकर स्वस्थ करने में जुटी हुई है। कल ही जिले में दो मरीजों की मौत होने से भी हडकम्प मच गया था। मुजफ्फरनगर में कुल मिलाकर कल तक 8 मरीज कोरोना के शिकार बन चुके हैं। मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुडियाला में कोरोना से किशोरी की मौत हो गई थी । इसके अलावा चरथावल क्षेत्र के राशन डीलर की भी कोराना से ऋषिकेश एम्स में मौत हो गयी । मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चुडियाला निवासी एक व्यक्ति की पुत्री पेट में दर्द व लूजमोशन से पीडित थी। उसकी ज्यादा तबीयत बिगड जाने के कारण छ: दिन पूर्व उसे मेरठ के ग्लोबल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। 8 जून को अस्पताल की ओर से युवती का कोरोना सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था तथा 9 जून को युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण ग्लोबल हास्पिटल से मेरठ मेडिकल कालेज में शिफ्ट कर दिया गया था। मेरठ मेंडिकल में इलाज के दौरान बीती रात किशोरी की मृत्यु हो गयी। किशोरी की कोरोना से मृत्यु होने का समाचार ग्राम चुडियाला में पहुंचा, तो गांव में हडकम्प मच गया। जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सकों का एक दल गांव में भेजा गया,। ग्राम चुडियाला मीरापुर क्षेत्र का पहला हॉट स्पाट गांव बन गया है। पुलिस गांव को सील कर रही है। सीएचसी जानसठ के प्रभारी चिकित्सक डा. अशोक कुमार ने बताया कि किशोरी की मौत की सूचना मिलते ही डाक्टरों की एक टीम गांव में भेज दी गयी थी । किशोरी के परिवार में तीन व्यक्ति और हैं जो अभी मेरठ में ही हैं, जिनको मेरठ में ही क्वारंटीन किया जायेगा। इसके अलावा देर रात्रि में चरथावल थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कोरोना संक्रमित राशन डीलर ने भी ऋषिकेश एम्स में दम तोड दिया है। एक सप्ताह पूर्व उसे तबीयत खराब होने पर चिकित्सकों ने एम्स के लिए रैफर किया था, जहां उसका सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया था। बीते दिवस कोराना सैम्पल पॉजिटिव आया था। कल देर रात्रि में उसकी कोरोना के चलते मौत हो गयी। इसकी सूचना चरथाावल पहुंची तो हडकम्प मच गया। इस सम्बन्ध में चरथावल थानाध्यक्ष सूबेसिंह यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित राशन डीलर की मौत होने की सूचना उन्हें मिली है, जिसके बारे में चरथावल पीएचसी प्रभारी से वार्ता की गई, तो उन्होंने अभी रिपोर्ट न मिलने की बात कही है। जिला मुख्यालय से रिपोर्ट पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित राशन डीलर की मौत ऋषिकेश एम्स में हुई और उसका शव भी परिजनों को देने से चिकित्सकों ने इंकार कर दिया है। जनपद में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो चुकी है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...