टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l आज फिर चला कोराना का चक्र. जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से एक साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर दो रामपुरी तथा एक थाना जानसठ क्षेत्र के गांव एक I खुजेड़ा का निवासी है. इन सभी में सिविल लाइंस में पाए गए कोरोना पॉजिटिव की डायलिसिस के दौरान पहले से ही मौत हो चुकी है. आज आई 121 सैम्पल में 4 पॉजिटिव मिले हैं. राहत की खबर है कि तीन ठीक भी हुए हैं एक पॉजिटिव जानसठ के खुजेडा गांव का है, जो गाजियाबाद से आया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें