शुक्रवार, 19 जून 2020

जीटी रोड पर निर्माणाधीन पुल के गार्डर गिरे, दो की मौत, कई दबे

टीआर ब्यूरो 


एटा l यूपी के एटा में जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के चार गार्डर शाम को अचानक भरभरा कर गिर गए। इससे निर्माण कार्य में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकप सहित चार वाहन दब गए। इसमें छह लोगों के दबे होने की आशंका है। पिकप से दो शव निकाले गए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तीन घायलों को निकाला गया है। इनमें से दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। गार्डरों का वजन काफी ज्यादा होने से बेबस बने हुए हैं। गार्डर हटाने के लिए और मशीनें बुलाई गई हैं।


थाना मलावन क्षेत्र के गांव छछैना पर निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए। इन गार्डरों की नीचे तीन वाहन दब गए। इसमें एक पिकप, पुल पर काम करने वाली मशीन तथा एक बाइक बताई जा रही है। पिकप में भूसा भी था। उसमें से दो लोगों के शव निकाले गए हैं। उनकी शिनाख्त करके घरवालों को सूचना दे दी गई है। गार्डरों के वजन से पिकप और हाइड्रा मशीन बुरी तरह पिचक गए हैं। हालांकि हाइड्रा के चालक मनवीर ने कूदकर अपनी जान बचाई। उसके पांव में चोट आई है। वहीं दो मजदूर सतेंद्र और नरेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...