टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l जानसठ थाना क्षेत्र के गांव सोंहजनी निवासी विक्रांत शिवाच पुत्र सतेन्द्र कुमार नें थाना जानसठ पर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी फेसबुक चला रहा था तो मनोज कुमार पुत्र धीरज सिंह निवासी शास्त्रीनगर हापुड रोड मोदीनगर जिला गाजियाबाद नें एक बुलेट मोटरसाईकिल यूपी 15 सीएस 5413 बिक्रि के लिए फेसबुक पर पोस्ट डाली हुई थी जिसमें बुलेट मोटरसाईकिल की कीमत 75 हजार रूपये बताई गयी थी तो पीडित नें मनोज के मोबाइल 9927870261 पर मोटरसाईकिल खरीदने की बात की। जिसके बाद आरोपी मनोज कुमार नें पीडित के व्हाटसप नम्बर पर अपना आर्मी कार्ड व आधार कार्ड डाले और उसने किसी रोशनलाल के खाता संख्या 919610882787 में 64 हजार पांच सौ रूपये डलवाये उसके बाद धोखाधड़ी करने वाले युवक नें सतीश नाम के खाता संख्या 918079704594 में 20 जून को 11 हजार एक सौ रूपये डलवाये गये पीडित नें जब मनोज कुमार से बुलेट देने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा और अपना मोबाइल नम्बर भी बंद कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें