मुज़फ्फरनगर । पुरकाज़ी में पीएनबी बैंक के सामने एक दुर्घटना में घायल युवक ने देर रात दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद टेम्पो चालक के पास से पुरकाज़ी पुलिस को लगभग 80000 रुपये प्राप्त हुए थे जो पुरकाज़ी के शोरूम स्वामी से लेकर मुज़फ्फरनगर के लिए जा रहा था ये पैसे शोरूम स्वामी मौ.राशिद (किसान फर्नीचर) को वापस कर दिए गए।
रविवार लगभग सुबह 8:30 टैक्टर नम्बर UP 12 JZ 5634 के द्वारा टेम्पो नम्बर UP 12 T 2298 में जोरदार टक्कर मार दी गई टेम्पो में सवार हर्षित कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम भोजाहेड़ी थाना पुरकाज़ी मुज़फ्फरनगर, चालक कपिल पुत्र जगमाल सिंह निवासी अमित विहार मुज़फ्फरनगर व राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी अमित विहार मुज़फ्फरनगर घायल हो गए तीनो व्यक्तियों को पीएचसी पुरकाज़ी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मुज़फ्फरनगर के लिए रैफर कर दिया गया था। रात्रि 11 बजे हर्षित कुमार पुत्र श्याम सिंह की इलाज के चलते मृत्यु हो गई दोनों घायल व्यक्तियों का इलाज मुज़फ्फरनगर चल रहा है ट्रेक्टर चालक आस मोहम्मद पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम जहीरपुर थाना देवबंद सहारनपुर को ट्रेक्टर के साथ पकड़ लिया गया है जिस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें