टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के बाद से बंद पड़ा भोपा रोड स्थित मॉल गुरूवार से खुल जाएगा। आज इसे सेनेटाइज कराया गया। मॉल में स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा व गेमिंग जोन को बंद रखा जाएगा।
गुरुवार को भोपा रोड स्थित मॉल खोल दिया जाएगा। मॉल में नियमों का सख्ती से पालन भी होगा। लॉक डाउन के दौरान मॉल में विशाल मैगा मार्ट जरूर खुला हुआ था। लगभग दो माह बाद शहर का भोपा रोड स्थि एएसजे ग्रांड प्लाजा मॉल खुला है। दो दिन पूर्व मॉल के मुख्य दरवाजों को खोल दिया गया था, लेकिन ग्राहकों का प्रवेश वर्जित रखा गया था। डायरेक्टर अनिल स्वरुप ने बताया कि बुधवार को मॉल सेनेटाइज कराया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न हो। मॉल में स्थित प्रत्येक दुकान, खाने के स्टॉल आदि पर सेनेटाइजर की व्यवस्था करायी गयी है। फिलहाल के लिए शासन के आदेश पर मल्टीप्लेक्स व गेमिंग जोन को बंद रखा गया है। मॉल में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए निर्देश दिए गए है। मॉल के प्रवेश द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग के बाद व्यक्ति को मॉल में प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिग के साथ साथ मुंह पर मास्क लगाना मॉल के भीतर अति आवश्यक किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें