टीआर ब्यूरो l
शामली l शहर के शिव चौक निवासी महिला के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद आसपास के एरिया को सील करने से परेशान दुकानदारों ने सोमवार को हंगामा किया। उन्होने कोतवाली पुलिस से मुलाकात कर दुकानों को सैनेटाईज कराकर खुलवाये जाने की मांग की। उन्होने आरोप लगाया कि हॉट स्पॉट एरिया को सील करने में भी भेदभाव किया गया, जिसके चलते प्रभावशाली लोगों की दुकानों को छोड दिया गया है।
गत दिवस शहर के शिव चौक निवासी बर्तन व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजेटिव मिलने से जिला प्रशासन द्वारा शहर के शिव चौक के एक रास्ते की दुकानों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। इस दौरान बैरिकेटिंग करते हुए दुकानों को न खोले जाने के भी निर्देश दिए गए है, लेकिन रविवार की छुटटी के बाद सोमवार को बाजार खुले तो बैरिकेटिंग कर बंद की गई दुकान मालिकों ने शहर के शिव चौक पर पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होने आरोप लगाया कि हॉट स्पॉट एरिया बनाने में पुलिस प्रशासन ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है। प्रभावशाली दुकानदारों के दबाव में कई दुकानों को छोड दिया गया। उन्होने कहा कि लॉक डाउन में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। जितने दिन दुकाने बंद रही है उसके आधे दिन भी दुकाने नही खुल पाई। जिस कारण व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। शिव चौक रिजीडेंस एरिया नही बल्कि व्यापारिक एरिया है। यहां पर दुकानों को सैनेटाईज कराते हुए जल्द से जल्द खोला जाये ताकि दुकानदारों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडा। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने दुकानदारों से वार्ता की और उनको समझा बुझाकर शांत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें