मंगलवार, 23 जून 2020

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर किया रक्तदान शिविर

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन। 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया। भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक मण्डल पर मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस। सभी मण्डलों पर मुख्य वक्ता के रूप में मण्डल प्रभारियो द्वारा संबोधित किया गया।


भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। वे पहले व्यक्ति थे, जो भारत की एकता तथा एकीकरण के लिए शहीद हुए। लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और ग्रहमंत्री श्री अमित शाह जी के साहसिक निर्णय से राज्य का युवा वर्ग जम्मू कश्मीर को नेतृत्व देने के लिए स्वतंत्र हो गया हैं। यह मोदी सरकार की अप्रतिम इच्छाशक्ति का परिणाम हैं। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। आज ही के दिन 23 जून 1953 को श्रीनगर में कारावास की स्थिति में रहस्यमय परिस्थितियों में उनका देहांत हो गया।कार्यक्रम के अभियान प्रमुख एवं भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35-ए का हटाया जाना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने इसके लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। जिला कार्यालय पर महामंत्री श्रीमती सुषमा पुण्डीर, श्री रोहिल वाल्मीकि, श्री विजय सैनी, ज़िला मंत्री श्री सुनील दर्शन, श्री सचिन सिंघल, डॉ पुरूषोत्तम उपस्थित रहे।वहीं भारतीय जनता पार्टी ने ज़िला चिकित्सालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया। जहॉ लोगों द्वारा 23 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में ज़िलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, ज़िला उपाध्यक्ष श्री नितिन मलिक, कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील दर्शन, पूर्व ज़िलाध्यक्ष श्री रूपेन्द्र सैनी, ज़िला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष श्री कुशवेन्द्र तोमर, सागर वाल्मीकि, रजत त्यागी, सन्नी वर्मा उपस्थित रहे। 
रक्तदान करने वालों में मनन, तरुण पाल, सिद्धार्थ, अनुभव, उज्ज्वल त्यागी, टिंकू, नलिन, वैभव, ओमसिंह, शशांक, अनंत, शोभित, भुवनेश, कार्तिक, जयकरण, राहुल, आदित्य, रवि, विक्रांत, मनस्वी, करण आदि रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...