बुधवार, 17 जून 2020

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री व प्रवक्ता आतिशी मार्लेना मिले कोरोना पॉजिटिव

न ई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तेज बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद मंगलवार को उनको अस्पातल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट किया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद बुधवार को दोबारा कोरोना टेस्टिंग हुई और अब उनके कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जैन फिलहाल राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं।


सत्येंद्र जैन ने अपने स्वास्थ्य के बारे में मंगलवार सुबह ट्वीट कर बताया था। उन्होंने कहा था कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक शरीर में ऑक्सीजन की गिरावट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कोरोना के लक्षण होने के नाते उनका टेस्ट कराया। मंगलवार को हुए टेस्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने कारण बुधवार को उनका दोबार टेस्ट किया गया। कोरोना वायरस ने अब कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी  की विधायक और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना   को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आतिशी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...