बुधवार, 10 जून 2020

दिल्ली और गाजियाबाद में तेज आंधी के साथ बारिश

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में अचानक शाम 5.15 बजे बाद मौसम पलट गया. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में पहले धूल भरी आंधी चली और उसके बाद तेज गरज के साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. मौसम के पलटने के साथ ही दो दिनों से चली आ रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली. हालांकि धूल भरी आंधी चलने के कारण सड़क पर चल रहे दोपहिया चालकों और पैदल लोगों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ा. दिल्ली के कुछ इलाकों में इसके चलते जाम के हालात भी हो गए.


शाम होते ही गाजियबाद में मौसम ने पलटी खा ली और अचानक बादल घिर आए. इसी के साथ तेज हवाएं चलने लगीं. थोड़ी ही देर में तेज धूल भरी आंधी आई. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछार भी पड़ी. वहीं नोएडा में भी आंधी के साथ बारिश भी हुई जिसके बाद तापमान में भी कमी दर्ज की गई और तेज गर्मी से भी लोगों को राहत मिली.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...