शनिवार, 13 जून 2020

दारूल उलूम का फतवा सेनेटाइज़र का प्रयोग गलत नहीं


सहारनपुर. इस्लामिक धार्मिक स्थलों में अल्कोहल वाले सैनिटाइजर के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस पर इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद ने जारी फतवे में साफ कर दिया है कि अल्कोहल की अलग-अलग किस्म होती हैं. इसलिए मौजूदा वक्त में इस्तेमाल किए जा रहे सैनिटाइजर के इस्तेमाल से काेई गुरेज नहीं है.


दरअसल बरेली के दरगाह आला हजरत की ओर से बयान दिया गया था कि अल्कोहल का इस्तेमाल गैर इस्लामिक है. इसलिए मस्जिदों में इसका इस्तेमाल नहीं हाे सकता. दारुल उलूम देवबंद इफ्ता विभाग की खंडपीठ ने दरगाह आला हजरत के फतवे को पलटते हुए कहा है कि, दवाओं और सैनिटाइजर में इस्तेमाल होने वाला अल्कोहल, गन्ने के रस एवं कई तरह की सब्जियों सहित पेट्रोल और कोयले सहित अन्य कैमिकल से बनाया जाता है. इसलिए इस तरह के अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर को इस्तेमाल किया जा सकता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...