टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगरl शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा न्यू चित्रकारी प्रतियोगिता कार्यक्रम में बनाई गई आकर्षक प्राकृतिक कलाकृतियां।
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर की अध्यापिकाओं द्वारा छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराया जा रहा है जिसमें शिक्षण कार्य के अतिरिक्त भी कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम भी समय-समय पर कराए जा रहे हैं आज इस कड़ी में संस्था की हाई स्कूल स्तर की छात्राओं रिंकी , सदफ, इशिका, सिमरन, सानिया
नरगिस ,अंजलि ,शहरीन, बुशरा अंशिका, किसा जोहरा ,आंचल ने न्यू चित्रकारी प्रतियोगिता के अंतर्गत घर पर रहकर मनमोहक और आकर्षक ग्रामीण दृश्य चित्रण की प्राकृतिक कलाकृतियां प्रस्तुत करते हुए अपनी रचनात्मक प्रतिभा को दर्शाया सभी बच्चों का चित्रकारी के प्रति प्रयास सराहनीय है ।विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है । प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना , रिंकी , आदेश , शिवानी अरोरा और अंजलि आदि का सहयोग रहा ।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव व प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने छात्राओं के स्वाभाविक प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।विद्यालय खुलने पर उत्तम कलाकारी करने वाले बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार देने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें