टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा शिव चौक के बराबर में तुलसी पार्क में चीन से युद्ध करते हुए जो हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि दी गई प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नेआवाहन किया गया कि चीन के सामान का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए क्योंकि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हमेशा से ही स्वदेशी की बात करता आया है पिछले 2 वर्ष पहले भी व्यापार मंडल के द्वारा शिव चौक पर चाइना के सामान की होली जलाई गई युवा जिलाध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार चाइना हमारे देश के ऊपर आंख गड़ाए बैठा है वह मुगालते में न रहें हमारे देश के सैनिक चाइना को उसकी औकात बताने के लिए तैयार हैं श्रद्धांजलि सभा में संजय मित्तल महेश चौहान प्रमोद त्यागी राजेंद्र काठी नीरज बंसल जयपाल शर्मा अंशुमन अग्रवाल डॉ पुनीत महबूब आलम शहजाद भाई अजय गोयल राजीव कुमार जगदीश वाधवा ऋषि पाल राकेश सैनी आदि व्यापारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें