मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत ने आज तीन दिन से चल रही आयुष डॉक्टरों की हड़ताल का संज्ञान लेते हुए आयुष डॉक्टरों की संस्था नीमा व आयुष संगठन के पदाधिकारियों व आसापास के डॉक्टरों को घर पर बुलाकर उनकी परेशानी जानकर हड़ताल समाप्त करने का आह्वान किया। आयुष डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पिछले तीन दिन से ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र के गली-मौहल्ले के मध्यमवर्गीय, मजदूर किसान काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। चौ राकेश टिकैत के आह्वान पर आयुष डॉक्टरों ने हड़ताल वापसी की घोषण कर क्लीनिक खोलने का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रात के 12 बजे भी इन्हीं डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जाती है। सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्रों में अपना कोई चिकित्सीय साधन नहीं है। चै0 राकेश टिकैत जी ने कहा कि कोविड-19 के चलते हर वर्ग विपरीत परिस्थितियों में अपना योगदान कर रहा है। इस महामारी में आयुष चिकित्सकों का भी योगदान है। कोविड-19 के चलते जब सरकारी अस्पताल व निजी अस्पताल उपचार करने में आनाकानी कर रहे थे। ऐसी परिस्थिति में भी आयुष चिकित्सकों ने अपनी सेवा को जारी रखा। इनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है। जिला प्रशासन को भी बताना चाहतें हैं कि बातचीत के माध्यम से आयुष चिकित्सकों की समस्याओं का समाधान किया जाए। कोविड-19 की नियमावली का पालन करने के बावजूद भी प्रशासन अगर किसी भी आयुष चिकित्सक के खिलाफ दण्ड़ात्मक कार्यवाही करता है, तो इसके विरूद्ध चिकित्सक नहीं भारतीय किसान यूनियन आन्दोलन करेगी। प्रशासन से भी अपील है कि भाकियू पदाधिकारियों की उपस्थिति में जल्द से जल्द आयुष चिकित्सकों के साथ वार्ता कर इस समस्या का समाधान करें। चै0 राकेश टिकैत जी से आयुष संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 हारून रसीद, सचिव डा0 एस0एम0 रेहान, नीमा के कोषाध्यक्ष डा0 नादिश फारूकी, डा0 अबरार ईलाही, डा0 जावेद, डा0 जमशेद, चरथावल से डा0 साजिद त्यागी, खतौली से अब्दुल कय्यूम, मिमलाना रोड से डा0 नितिन प्रताप, डा0 सुनील शर्मा, डा0 शमीम, सरवट से डा0 महताब हसन, डा0 इमरान, शाहीद आलम पूर्व नगराध्यक्ष भाकियू, राशिद कुरैशी पूर्व नगर महामंत्री भाकियू, सूजडू से डा0 मुजीब आदि सैंकडों डॉक्टर उपस्थित रहे।
बुधवार, 10 जून 2020
चौ राकेश टिकैत से वार्ता के बाद डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें