गुरुवार, 18 जून 2020

भारतीय फौज हर मुकाबले के लिए सक्षम

मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी व संचालन राष्ट्रीय महासचिव बाबूराम गुप्ता जी द्वारा किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में पूरे भारतवर्ष एवं कई देशो के वैश्य समाज संस्था के पदाधिकारी जुड़े एवं मुख्य वक्ता कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव भाजपा रहे कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा देश में अचानक जो तनाव आया है सीमाओं पर उससे केंद्र सरकार और भारत की फौज कुशल पूर्वक निपटने में सक्षम है पहले ही कोरोना महामारी से हमारे योद्धा डॉक्टर नर्स एवं सभी स्टाफ लड़ रहे हैं और देश के सैनिक अपनी जान की परवाह ना करके भारत के नागरिकों की और देश की रक्षा कर रहे हैं। जिस प्रकार लॉकडाउन में हमारे समाज के भामाशाह लोगों ने अपना योगदान दिया वह काबिले तारीफ है देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आने के बाद से हमारी सेना मजबूत हुई है यह 1962 की सेना नहीं है आज यह 2020 की आधुनिक सेना है जो झुकने वाली नहीं है किसी भी देश के सामने आज हमारे देश की सेना का बजट लगभग 5 लाख करोड के करीब है सेना हर तरह से सक्षम है इस कारण पड़ोसी देशों को घबराहट महसूस हो रही है।


 


 उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी जी ने कहा कि आज भारत का सबसे आधुनिक एयरपोर्ट जेवर में बनने जा रहा है जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी का सपना है इसको साकर करना मेरा कर्तव्य है यह प्रोजेक्ट तीस हजार करोड़ रुपए का है। जिसको चार चरणों में लगाया जा रहा है हमारा लक्ष्य सन 2023 में पहली उड़ान का टारगेट रखा है। माननीय मंत्री जी ने कहा मैं अपने वे समाज के परिवारों की मदद के लिए हर समय तैयार हूं व समाज का समर्थक हूं और रहूंगा।


माननीय कपिल देव अग्रवाल जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा आई वी एफ रिलीफ फंड का गठन जो अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया है उसमें वैश्य अग्रवाल समाज के हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दुनिया की एकमात्र राष्ट्रीय संस्था है कोरोना के लॉक डाउन पर वैश्य समाज के लोगों ने अपने खजाने खोल दिए। सभी वर्गो के लोगों की सहायता की, यह हमारे लिए गौरव की बात है हमारे मुजफ्फरनगर के आईवीएफ जिला अध्यक्ष राहुल गोयल वह उनकी टीम के सदस्य बधाई के पात्र हैं इन्होंने लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों राशन की किट का वितरण किया मैं इनको साधुवाद देता हूं व मुजफ्फरनगर वैश्य समाज के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन से जुड़ने का अनुरोध करता हूं। इस मीटिंग में कैबिनेट मंत्री मान्य रविकांत गर्ग चेयरमैन व्यापारिक कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश, असीम गोयल विधायक हरियाणा, राजेंद्र अग्रवाल सांसद मेरठ, अनिल वैश्य विधायक महाराष्ट्र वह कई जनप्रतिनिधि ने अपने अपने विचार रखे। उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नीरज बोरा विधायक लखनऊ ने वैश्य समाज को संगठित होकर मजबूत होने का संदेश दिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष राहुल गोयल, शिशु कांत गर्ग महासचिव, श्रवण गुप्ता, पवन बंसल, सुशील संगल, डॉक्टर दीपक गोयल, सुरेश कुमार गोयल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, डॉ राजेश गर्ग रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...