टीआर ब्यूरों l
नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को करीब 10 हजार नए केस सामने आए. इसके साथ ही भारतने सबसे अधिक केस के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. भारत में अब कोविड-19 के कुल 2.97 लाख केस हो गए हैं. भारत से ज्यादा केस अमेरिका, ब्राजील और रूस में ही हैं. इन तीनों देशों में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो गया है. भारत इन तीन देशों से फिर भी बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है. सबसे अधिक केस वाले 5 देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस, भारत और ब्रिटेन की तुलना:
भारत में जून के महीने में रोज तकरीबन 9 से 10 हजार के बीच नए कोविड केस आ रहे हैं. इस रफ्तार के कारण ही करीब 11 दिन में भारत में एक लाख केस बढ़ गए हैं. भारत में फिलहाल कुल 2.97 लाख केस हैं. इनमें से 1.42 लाख एक्टिव केस हैं. करीब 1.46 लाख लोग कोरोना से उबरकर स्वस्थ हो चुके हैं. करीब 8500 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में 75.34 लाख केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 4.21 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें