सोमवार, 22 जून 2020

भाजपा विधायक और उनकी पत्नी मिले कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। बीते 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इसके बाद बीजेपी के विधायक और उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद कई विधायकों ने या तो खुद को क्वारंटाइन कर लिया है या फिर कोरोना जांच करवाई है। विधायक और उनकी पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को आई थी।


राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के एक दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने से उस दिन मौजूद अन्य विधायकों में घबराहट फैल गई। मतदान में 206 विधायकों ने भाग लिया था। इनमें एक कांग्रेस विधायक भी शामिल थे, जो कोरोना पॉजिटिव हैं। वे पीपीई किट में मतदान के लिए आए थे।


कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, “यह मुख्य रूप से भाजपा के विधायक थे जो संक्रमित विधायक के करीबी थे। लेकिन हम अपने स्वास्थ्य पर भी नजर रख रहे हैं और डॉक्टरों से सलाह ली है।”


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...