टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कल बचन सिंह कॉलोनी व शांति नगर में मिले कोरोना मरीज के बाद एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा दोनों क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया गया और दोनों क्षेत्रों को सील कराया गया वही शांति नगर ओर बच्चन सिंह कलोनी को नया हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया मौके पर आला अधिकारी मौजूद रहे गुरुवार को मिली 139 सैंपल रिपोर्ट में 18 नए मामले सामने आए थे। इनमें छह महिलाएं भी शामिल है। इन मामलों में एक जिला चिकित्सालय के एआरटी सैंटर में संविदा पर कार्यरत फार्मेसिस्ट है जबकि एक मेडिकल काॅलेज में सेनिटाइजेशन में लगा कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा शहर के आर्यपुरी मोड पर एक निजी चिकित्सक के नर्सिंग होम के चार कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बचन सिंह कालोनी में हुई रैंडम सैंम्पलिंग में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला। केशवपुरी में पहले से संक्रमित मिले व्यक्ति की कांटेक्ट चेन में शामिल आठ नए केस सामने आए हैं, जबकि नगर के मौहल्ला मदीना कालोनी, बचन सिंह कालोनी, शांतिनगर, मिमलाना रोड पर भी एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया है। जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढता ही जा रहा है। बीते दिवस नगर में मिले 21 कोरोना पाजिटिव मरीजों में से एक कोरोना संक्रमित मरीज बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 4 में नाहर सिंह गेट वाली गली निवासी युवक है, जो दिल्ली में नौकरी करता है और वहीं से संक्रमित होकर आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रात में ही एम्बुलेंस से बेगराजपुर मैडिकल में ले जाकर भर्ती कराया था। आज सुबह सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा व सचिव आलोक कुमार ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 4 में नाहर सिंह गेट वाली गली में कोरोना पाजिटिव मरीज युवक के घर व उसके सम्पर्क में आये 4 अन्य घरों समेत पांचों घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटीन कराया गया तथा बल्लियां लगाकर गली को सील भी कराया गया है। इसके पश्चात सैनेटाइज का छिड़काव भी कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें