टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर । कोरोना पाजिटिव मरीजों में से एक कोरोना संक्रमित मरीज बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 4 में भी मिला था, जिसके बाद गत दिवस सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्रीभगवान शर्मा व सचिव आलोक कुमार ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 4 में नाहर सिंह गेट वाली गली को सील करा दिया था। इसके बाद आज गली में सैनेटाइज का छिड़काव कराया। कोरोना पाजिटिव मरीज युवक के घर व उसके सम्पर्क में आये 4 अन्य घरों समेत पांचों घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटीन कराया गया तथा बल्लियां लगाकर गली को सील भी कराया गया है। आज पं श्रीभगवान शर्मा ने लोगों को जागरूक किया और जनता से सावधान रहने की अपील की और घरों में ही रहने को कहा है। पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि हम सबको इस महामारी को गंभीरता से लेकर सावधानी बरतनी चाहिए और कोरोना पीडित के परिवार वालों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मरीज के परिवार को दूध पाउडर, सब्जी, दाल, आटा भी पहुंचा दिया गया है। इसके पश्चात सैनेटाइज का छिड़काव भी कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें